IND vs NZ 2nd T20: Virat Kohli to break Tilakratne Dilshan's record | वनइंडिया हिंदी

2017-11-04 37

Skipper Virat Kohli is all set to make new records on his name while playing against New Zealand in the second match of T20 series. Virat Kohli after making 12 runs will able to break the record of Srilankan player Tilakratne Dilshan and will stand on 2nd position in making runs in T20 matches. If Virat Kohli somehow manages to do this than it can be one of the best birthday gift for himself. Know the details of Virat Kohli's runs and records in this video.

आज टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज राजकोट में होने जा रहा है. यह मुकाबला दिलचस्प होने साथ - साथ काफी अहम होगा. इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाने में कामयाब होगी. इसके अलावा टीम के कप्तान विराट कोहली को सीरीज़ में जीत का बर्थडे गिफ्ट भी मिल सकेगा. कोहली के पास एक ख़ास मौका है अपने नाम ज़बरदस्त रिकॉर्ड बनाने का. दरअसल विराट कोहली टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी बनने से महज़ 12 रन दूर है. अगर कोहली यह कारनामा कर लेते हैं तो फिर उनके नाम एक ख़ास रिकॉर्ड बन जायेगा और वे श्रीलंकाई खिलाड़ी दिलशान को पीछे करने में कामयाब हो जायेंगे. जानें पूरी ख़बर.